गुरुवार, 11 फ़रवरी 2010

कृतिदेव फान्ट में टाईप सामग्री को ब्लाग पर प्रकाशित करने के लिए कोई टूल बताएं

ब्लागर बंधुआे आप सब से एक मदद चाहिए, क्या आपलोग मुझे कोई एेसा
टूल बता सकते हैं जिसकी  सहायता से मैं कृतिदेव  फान्ट में टाईप सामग्री को
ब्लाग पर प्रकाशित करने योग्य फान्ट में कन्वर्ट का सकने में सक्षम हो सकुं।
आप सबके जवाब का इंतजार रहेगा।

11 टिप्‍पणियां:

  1. मैं आपको मेल पर एक लिंक भेज रहा हूं। क्रुतिदेव में प्रकाशित सामग्री को उसमें पेस्‍ट करके यूनीकोड में कनवर्ट किया जा सकता है और फोन पर आपको उसका तरीका बतला देता हूं।

    हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग को ऐसा ही इन्‍द्रधनुष चाहिए।

    जवाब देंहटाएं
  2. आप मेरी ई मेल पर एक मेल भेजिएगा avinashvachaspati@gmail.com
    mobile 09868166586

    जवाब देंहटाएं
  3. बहन जी आप यूनिकोड मैं टाईप करना सीखलें बहुत ही सुख पायेंगी यदि सहायता चाहिये तो मुझे मैल करें मैं आपको सारे लिंक भेज दूंगा.....

    जवाब देंहटाएं
  4. मैं तो रजनीश मांगला जी का ऑनलाइन फॉण्‍ट कन्‍वर्टर सॉफ्टवेयर का प्रयोग करती हूं, आप किसी भी फॉण्‍ट में लिखे को यूनिकोड में बदल सकती हैं लिंक है ...
    http://www.rajneesh-mangla.de/unicode.php

    जवाब देंहटाएं
  5. http://pratibhaas.blogspot.com/2008/03/blog-post_28.html

    all converters mil jayege

    feeroj.rajexpress@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  6. हिन्दी टूल किट : आई एम ई को इंस्टाल करें एवं अपने कम्प्यूटर को हिन्दी सक्षम बनायें http://nukkadh.blogspot.com/2009/09/blog-post_22.html इस लिंक पर जाकर आप क्रुतिदेव कीबोर्ड से यूनीकोड टाइप कर सकती हैं। पूरी प्रक्रिया जानने समझने के लिए स्‍नैपशाट युक्‍त विवरण की पूरी प्रक्रिया समझिएगा।

    जवाब देंहटाएं
  7. कृतिदेव से यूनिकोड में बदलने का आनलाइन प्रोग्राम प्रयोग कीजिये। यहाँ जाइये-

    गूगल समूह - वैज्ञानिक एवं तकनीकी हिन्दी

    जवाब देंहटाएं
  8. आपकी समस्या का समाधान यहाँ पर है-
    http://anand.pankajit.com/

    जवाब देंहटाएं
  9. http://pratibhaas.blogspot.com/2008/03/blog-post_28.html
    -------------
    आप इस पोस्ट में जाकर कृतिदेव वाले टूल को अपने डे्रस्कटाप पर सेव कर लें। इसमें दो टूल हैं जिसमें एक टूल कृतिदेव से यूनिकोड और यूनिकोड से कृतिदेव दोनों का काम करता है। दोनों ही बहुत आसानी से लोड किये जा सकते हैं।
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं
  10. इंडीनेटर का फांट कन्‍वर्टर औजार भी देखें खासकर कृतिदेव के लिए ये बेहद काम का है (आखिर ये खुद कृतिदेव के निर्माताओं की खुद का बनाया औजार है)
    http://www.indinator.com/Converter.aspx

    जवाब देंहटाएं
  11. शायद अब समस्‍या हल हो गई होगी ... लेकिन मात्राओं का गलत उपयोग (बंधुआे ... एेसा ) या फिर कनवर्टर की तकनीकी खामियों के कारण पैदा होने वाली इन गलतियों को दुरस्‍त तो कीजिए।

    जवाब देंहटाएं